सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के तीनों चरण का मतदान संपन्न हो चूका है और कल यानी 10 नवम्बर को बिहार में किसकी सरकार सत्ता में आएगी, इसका ऐलान हो जायेगा. कल तीनों चरण की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी और इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स के अंतर्गत बिहार के सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों ने मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है.
बता दें कि पूरे राज्य में कुल 55 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं, जहां मतों की गिनती होगी. चार जिलों में तीन-तीन भवनों में मतगणना होगी. ये जिले हैं – बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, सिवान और गया. इसके अलावे मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, गोपालगंज, दरभंगा, भागलपुर, बांका, नालंदा और नवादा ऐसे जिले हैं, जहां मतदान के लिए दो-दो भवनों में केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी क्षेत्र पटना समेत राज्य के 23 जिले ऐसे हैं जहां एक-एक भवन में ही मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्रों में 414 हॉल में टेबल लगाए गए हैं.
इनमें से 370 महिला और एक ट्रांसजेंडर भी हैं. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 से जुड़े गाइडलाइन्स भी जारी किये हैं जिनका हर एक मतदान केन्द्र पर सख्ती से पालन किया जायेगा.
Comments are closed.