सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब आखिरी मतदान 7 नवम्बर को होने जा रहा है. ऐसे में आखिरी चरण के इए सभी बड़ी छोटी पार्टियां कमर कसकर पूरे जोरशोर से दम दिखा रही है. इसी क्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्णिया के धमदाहा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जदयू प्रत्याशी लेसी सिंह के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. रक्षा मंत्री ने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी है उसी तरह बिहार में भाजपा और जदयू की जोड़ी है.
बता दें राजनाथ सिंह ने भी बिहार में हुए विकाश के मुद्दे पर वोट मांगा. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जिस समय पाकिस्तान ने हमारे वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था तो उसके विदेश मंत्री ने कहा कि जल्दी अभिनंदन को छोड़ो नहीं तो भारत मिसाइल छोड़ देगा. पाकिस्तान पर आज भारत का इस तरह का खौफ है. उन्होंने कहा कि गलवान में हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देकर दिखा दिया. मैं ऐसे वीर सपूतों के माताओं को सलाम करता हूं.
बता दें आज राहुल गांधी भी बिहार दौरे पर हैं और उन्होंने मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में रैली को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कृषि कानून और सड़क के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। वहीं राहुल गांधी ने अररिया के अटारी में भी रैली की है। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मैंने किसान को आज़ाद किया, कैसे आज़ाद किया? अब किसान अपना धान, गन्ना कहीं भी बेच सकता है। नरेंद्र मोदी जी एक बात बताओ क्या किसान हवाई जहाज से जाकर बेचेगा या सड़क पर चलेगा, अगर सड़क पर चलेगा तो बिहार में सड़क कहां हैं?
Comments are closed.