City Post Live
NEWS 24x7

JDU सांसद ने वोट देकर कायम की मिसाल, जानें आखिर क्या है वजह

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर से खबर सामने आ रही है। जहां लोकतंत्र के महापर्व में कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद एक सांसद ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कोरोना पॉजिटिव सांसद महोदय ने वोटिंग कर एक मिसाल कायम कर दी। जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का पिछले 27 अक्टूबर को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके कारण मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे। डॉक्टरों की सलाह पर डीएम की इजाजत लेकर जदयू सांसद ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे।

वोटिंग के बाद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाने के लिए तैयार हुए क्योंकि हर किसी को अपने वोट मताधिकार के प्रयोग करना चाहिए। हम हर 5 साल के बाद अपने जनप्रतिनिधि को चुनते हैं मुझे भी यह मौका मिला है कि मैं अपने क्षेत्र के लिए सही कैंडिडेट के चुनाव के लिए मतदान करूं।

बता दें कि निर्वाचन आयोग से भी कोरोना पीड़ित मरीजों को 4 से 5 बजे के बीच मतदान कराने का निर्देश मिला था। गौरतलब है कि बीते 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर में आयोजित चुनावी जनसभा में मंच साझा करने से ठीक पहले सुनील कुमार पिटू कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। 27 तारीख को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही खलबली मच गई थी जिसके बाद वे होम आइसोलेट हो गए थे। पीएम के साथ उनके समेत सिर्फ तीन सांसदों को ही मंच साझा करना था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.