सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ अंचल के नईसराय मौजा मे केसर हिंद जमीन अतिक्रमणकारियों से मुक्त होगी। मंगलवार को अंचल अधिकारी भोला शंकर महतो ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि नईसराय में फर्स्ट चॉइस सर्विस सेंटर के मालिक समेत छह लोगों को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया जाएगा। अगर वह लोग जल्द उस नोटिस के आलोक में पहल नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी होगी। भोला शंकर महतो ने बताया कि फर्स्ट चॉइस सर्विस सेंटर के मालिक मोहम्मद साबिर एराकी, सलीम अंसारी, इस्माइल अंसारी, यासीन अंसारी, रामदास और बिट्टू जयसवाल के द्वारा केसर हिंद जमीन पर कब्जा जमाया गया है। बिट्टू जयसवाल ने तो पानी का प्लांट और चार कमरा तक बना रखा है। इसके अलावा सलीम अंसारी ने कबाड़ी की दुकान खोल रखी है। फर्स्ट चॉइस सर्विस सेंटर में डेढ़ डिसमिल जमीन केसर हिंद है। उन सभी लोगों को नोटिस जारी किया जा रहा है।
Comments are closed.