City Post Live
NEWS 24x7

JDU ने लालू यादव के नाम पर वेवसाइट किया लांच, खोलेंगे RJD सुप्रीमो की पोल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू ने अपने धुर विरोधी लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक वेबसाइट लांच किया है। जेडीयू के दावा है कि इस वेबसाइट के जरिए वे लालू प्रसाद यादव के परिवार की सारी सच्चाई जनता के सामने रखेंगे।इस वेबसाइट का नाम भी लालू यादव के जन्मस्थल फुलवरिया गांव से लेकर रांची के होटवार जेल से जोड़ते हुए fulwariyatohotwar.com रखा गया है।

इस वेबसाइट को जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने लांच किया।इस बेवसाइट का नाम फुलवरिया टू होटवार रखा गया है।मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि वेबसाइट में लालू यादव के गांव फुलवरिया से लेकर होटवार जेल की यात्रा को विस्तार से बताया गया। इसमें लालू यादव की उन बातों को दिखाया गया है, जिनसे उनके राजनैतिक जीवन पर काला धब्बा लगा था।मंत्री ने कहा कि तेजस्‍वी यादव, लालू यादव के राजनीतिक अपराध के भी उत्‍तराधिकारी हैं। वेबसाइट के जरिए लालू परिवार की सच्चाई लोगों के सामने रखी जा रही है। phulwariyatohotwar.com पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर लोग जा सकते हैं।

गौरतलब है कि वेबसाइट का नाम लालू यादव की किताब ‘गोपालगंज टू रायसीना’ की तर्ज पर फुलवरिया टू होटवार रखा गया है। इसमें लालू के गांव फुलवरिया से लेकर उनकी होटवार जेल यात्रा तक के बारे में उन घटनाओं और आरोपों को लिया गया है जिनसे लालू के राजनीतिक जीवन पर ऊंगलियां उठीं। इसमें लालू यादव के फुलवरिया का शुरुआती जीवन, फिर उनका राजनीति में प्रवेश, राजनीति में रहते घोटाले, परिवार को बढ़ावा, चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध और अंत मे रांची के होटवार में जाना शामिल है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.