सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड में दुमका और बेरमो सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने प्रमुख विपक्षी भाजपा पर हमला तेज कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि ’भारत माता की जय’ के नारे लगाने वाले भाजपाई भारत को ही बेच रहे हैं. शनिवार को हेमंत ने दुमका के गोलबंधा व गुमरो में चुनावी सभाएं कीं. इन सभाओं में उन्होंने कहा कि भारत माता की जय के नारे लगाने वाले भाजपाई भारत को बेच रहे हैं. रेल बेच दिया, बंदरगाह बेच दिया, देश की संपत्ति बेचते जा रहे हैं. पांच साल सत्ता में रही, तो झारखंड में पतरातू थर्मल पावर बेच दिया. किसी दिन देश को गिरवी रख देंगे. भाजपा देश में अंग्रेजों का एजेंट बनकर काम कर रही है.
हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग तो सिर्फ घर-परिवार और समाज में जहर डालते हैं. नौ महीने पहले पछाड़ खाया हुआ कुर्ता झाड़कर फिर मैदान में आ गए हैं. उन्हें (भाजपा नेताओं) को लाज-शर्म और लिहाज नहीं है. इन्हें हर हाल में सत्ता चाहिए. इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ’’तीन- तीन पूर्व मुख्यमंत्री दुमका में घूम रहे हैं. वे डराएंगे. धमकाएंगे और लालच देंगे. इन्हें हर हाल में सत्ता चाहिए. यही इनका चाल-चरित्र है. वे (भाजपा वाले) कह रहे हैं कि दुमका जीतेंगे तो सरकार बनाएंगे. 35 से 25 पर आए अब 5 में लाकर छोड़ देंगे. इस राज्य में इनका कोई काम नहीं है. बोरिया- बिस्तर बांध कर गुजरात की ट्रेन में बैठा देंगे. कोई छत्तीसगढ़ से आया है और वह चर कर जाएगा, कोई गुजरात से आकर चर कर जाएगा. कोई काम इनका झारखंड में नहीं रहा. हमने लड़कर सत्ता लिया है. सत्ता पर आपका भाई बैठा है. यह सत्ता जनता के लिए है.’’
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन पर पलटवार किया है. रघुवर दास ने ट्वीट करके कहा, ’’देश विरोधी शक्तियों के पक्ष में खड़े होने वाले मुख्यमंत्री जी आपको भारत माता की जय और जयश्री राम के नारे से इतनी परेशानी क्यों. हम राष्ट्र भक्त हैं और हमारे लिए दल से पहले देश आता है.’’ इधर, दुमका से बीजेपी की उम्मीदवार और पूर्व मंत्री लुइस मरांडी ने भी हेमंत सोरेन के भाषण का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है,’’ प्रभु श्रीराम से नफरत है, चलो मान लिया, पर जिस देश में रहते हैं, उसका मजाक नहीं उड़ाना था. एक बार नहीं सौ बार हम कहेंगे. हमें अपने देश पर गर्व है और आस्था भी. चुनाव आता- जाता है. पार्टियां बनती- बिगड़ती हैं, पर देश और आस्था युगों तक जिंदा रहते हैं.’’
Comments are closed.