सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र निवासी एक बच्चे के सिर में परेशानी है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के ब्रेन में पानी जम गया है या ट्यूमर हो गया है। बच्चे का 15 से 20 दिनों तक धनबाद के पीएमसीएच अस्पताल में इलाज चला, लेकिन डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद 10 दिन पहले बच्चे के पिता उसे घर ले आये। तब से बच्चा बिना इलाज के घर में ही है। इस संबंध में जानकारी के बाद जामा विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट किया। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मासूम की मदद के लिए धनबाद डीसी को निर्देश दिया है। सीता सोरेन ने ट्वीट में लिखा कि धनबाद बरवाअड्डा निवासी महिला अपने बच्चे का इलाज कराने में असमर्थ है। मुख्यमंत्री जी आप मदद करें। पीएमसीएच के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है। कृपया रांची रिम्स में मासूम को भर्ती कराकर उसका इलाज कराएं, ताकि बच्चे की जान बच सके। सीता सोरेन के ट्वीट पर संज्ञान लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद के डीसी को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब मामले का संज्ञान लेकर बच्चे के उचित इलाज के लिए हर जरूरी कदम उठते हुए मुझे इसकी सूचन्नकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
पीएमसीएच के डॉक्टरों ने 10 दिन पहले जवाब दे दिया था, जिसके बाद से मैं बच्चे को घर लेकर आ गया। तब से बच्चा घर में ही है। डॉक्टरों ने कहा कि सिर का मामला है, बच्चे को या तो रांची रिम्स ले जाइए या फिर किसी और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराइए। अब मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं। मैं पेशे से मजदूर हूं। बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बीमार बच्चे का नाम शिवम मलार है। वह 14 महीने का है। उनकी पहले से चार बेटियां हैं। चार बेटियों के बाद शिवम का जन्म हुआ है। उन्होंने बताया कि फिलहाल, कई लोगों ने मदद का आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक बच्चे को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका है।
Comments are closed.