सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के 71 सीटों पर पहले चरण का मतदान जारी है. इसी बीच एक खबर सामने आई है कि लखीसराय में लोगों ने वोट का बहिष्कार किया है. जहां एक तरफ जिला अधिकारी और प्रशासन लोगों से वोट डालने के अधिकार को उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं और मतदान करने को प्रेरित कर रहे हैं. वहीँ लखीसराय में बूथ नंबर 115 पर वोटर्स ने वोट देने से इनकार कर दिया है.
खबर के मुताबिक, मंत्री विजय सिन्हा मतदान केंद्र पर पहुंचे जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामने करना पड़ा. विजय सिन्हा का कहना था कि वोटर्स गलत लोगों के झांसे में ना आये और एनडीए ही विकास का काम करेगी. दरअसल लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र में सरकार की ओर से विकासशील कार्य नहीं हुए हैं जिसको लेकर वोट बहिष्कार किया जा रहा है.
Comments are closed.