City Post Live
NEWS 24x7

बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्याज की माला लेकर घर से निकले तेजस्वी, मोदी-नीतीश पर बोला हमला

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तेजस्वी यादव ने अनोखे अंदाज में बढ़ती महंगाई पर हमला बोलते हुए केन्द्र और राज्य सरकार को घेरा है।

आज सुबह चुनाव अभियान के लिए तेजस्‍वी अपने घर से निकले तो उनके हाथ में प्‍याज की माला थी। तेजस्‍वी ने मीडिया के कैमरों के सामने ये माला दिखाते हुए महंगाई के मुद्दे पर बिहार और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। तेजस्‍वी ने कहा कि बिहार में गरीबी और महंगाई एक साथ बढ़ रही है। खाने-पीने की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ये माला आखिर किसको पहनाएं। ढूंढो…बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चुप्‍पी क्‍यों साध रखी है।

तेजस्‍वी ने कहा कि आज छोटे-मोटे व्‍यावसायी बुरी तरह तंग और तबाह हैं। गरीबी बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल के साथ खाने-पीने की चीजें भी महंगी होती जा रही हैं। प्‍याज, टमाटर हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं। पहले प्‍याज 50 रुपए, 60 रुपए होता था तो ये लोग रोना रोते थे। अब तो 80 रुपए पार कर चुका है। आज गरीबों को प्रदेश और देश में कहीं नहीं पूछा जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि गरीबों को उभारने की बजाए खत्‍म करने का प्रयास किया जा रहा है। किसान तबाह है, नौजवान बेरोजगार है और बिहार गरीब है। शिक्षा, चिकित्‍सा और रोजी-रोटी-नौकरी के लिए बिहार से लोग पलायन पर मजबूर हैं। भुखमरी बढ़ी है। लॉकडाउन में जो मजदूर बाहर से आए उनके पास काम नहीं है। खेती-बारी का निजीकरण किया जा रहा है। किसानों को सही मूल्‍य नहीं मिल रहा। अब तो बिचौलिये और प्रभावी होंगे।

वहीं तेजस्वी यादव ने सुशांत सिंह राजपूत पर पूछे गए एक सवाल पर तेजस्‍वी ने कहा कि इस बारे में उन्‍हें जो कहना था वह कह चुके हैं। यह बिहार चुनाव का मुद्दा नहीं है। वह इस पर कुछ नहीं कहेंगे।

तेजस्‍वी ने कहा कि वह सचाई की आवाज, जनता की आवाज सरकार के सामने रख रहे हैं। रोजगार, कल-कारखानों, पलायन, मजदूरी, भूखमरी, चिकित्‍सा, शिक्षा, खेती किसानी के मुद्दे उठा रहे हैं जबकि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व्‍यक्तिगत हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार व्‍यक्तिगत हमले कर रहे हैं लेकिन उन्‍हें बड़ों के सम्‍मान का संस्‍कार दिया गया है। वह लगातार सम्‍मान कर रहे हैं। हम मानते हैं कि हमें नीतीश जी का आशीर्वाद मिल रहा है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.