सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार और बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए और इतना तक कह दिया कि वह नीतीश कुमार को जेल भिजवा कर मानेंगे। उन्होंने ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो निश्चय योजना की जांच करवाएगी और इन्वेस्टिगेशन होगा तो नीतीश कुमार जेल चले जायेंगे।
आरा के संदेश विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी प्रत्याशी श्वेता सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश की नाक के नीचे भष्टाचार हुआ है, लेकिन उनको पता नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी बोले कि वो चिराग के साथ नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।
चिराग पासवान रैली में केवल और केवल नीतीश कुमार पर ही बरसे अन्य किसी भी विरोधियों के बारे में उन्होंने एक शब्द नहीं बोला। मानों चिराग की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार से ही हो। उन्होंने कहा कि नीतीश की कोई भी योजना सफल नहीं रही है। यही नहीं नीतीश कुमार झूठे भी हैं क्योंकि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी झूठ बोला है। उन्होंने कहा था कि नाली गली उन्होंने हर गांव में बनवाया है, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है जनता सब जानती है।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और भी बदतर हो गई है। बिहार में कभी भी कॉलेज में ग्रेजुएशन की डिग्री तीन सालों में नहीं मिलती। आपको डिग्री हासिल करने के लिए पांच सालों का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में छात्रों का भविष्य अंधेर में लटकता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आपको पता है बिहार में तीन सालों पर ग्रेजुएशन की डिग्री क्यों नहीं मिलती क्योंकि अगर छात्र पास हो जायेंगे उनको डिग्री मिल जायेगी तो वो नीतीश कुमार से रोजगार मांगने लगेंगे। आखिर दिल्ली से छात्र पढ़ने के लिए बिहार क्यों नहीं आते हैं।
एलजेपी सुप्रीमो ने कहा कि बिहार से बाहर के शहरों में कारखाना खुल सकता है तो बिहार में कारखाना क्यों नहीं खुल सकता है। बिहार में कारखाना नहीं खुलने की वजह से लोग बिहार से बाहर जा रहे है। वहीं जनता से अपील करते हुए उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और नीतीश को धूल चटाने के लिए जनता से अपील की।
Comments are closed.