सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर , सारठ, पाथरोल, चितरा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। सूचना के आधार पर उसने शुक्रवार की रात साइबर पुलिस की 2 टीम का गठन कर छापेमारी कराया। इामें कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि पहली टीम उन्होंने साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, सारठ थाना प्रभारी, रिखिया थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस को शमील कर सारठ पाथरोल, एवम चितरा थाना क्षेत्र के लकरा, खोन्दा, मोहलीडीह, ठाढ़ी एवम लेड़वा गांव में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी टीम साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी, मोहनपुर थाना प्रभारी, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी, एवम कुंडा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस को शामिल किया और मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा, बुढियारी से 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Read Also
सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी भिन्न-भिन्न तरीके से साइबर ठगी कर लोगों को चुना लगाने का कार्य करते हैं। पुलिस ने साइबर अपराधियों पास से 41 मोबाइल, 52 सिम कार्ड, 07 पासबुक, 15 एटीएम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल, 02 चार पहिया जिसमें एक स्कोर्पियो तथा एक बोलेरो को बरामद किया हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत लेड़वा गांव से मुकेश कुमार दास, लकरा गांव से अब्दुल समद, मोहम्मद इनायत अंसारी, असलम अंसारी तथा फारूक अंसारी को गिरफ्तार किया है। वहीं चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव से जहरुद्दीन अंसारी, समसुल अंसारी तथा मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा गांव से सुनील कुमार, मनोज कुमार यादव, प्रेम कुमार, अमरजीत मांझी को गिरफ्तार किया है। \
Comments are closed.