सहरसा : भाड़े के पांच हत्यारों को ग्रामीणों ने दबोचा, जमकर की धुनाई, मार-मारकर किया अधमरा, एक की हालात नाजुक, पीएमसीएच रेफर, एक बोलेरो, एक देशी कट्टा और चार कारतूस बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : जिले के बसनही थाना के मोकमा गाँव में बीती रात पांच अपराधी हत्या करने के इरादे से गांव पहुंचा था. बतया जाता है कि जयप्रकाश यादव, चन्दन यादव, मिथिलेश यादव, कन्हैया यादव और सुमन सिंह को जमीनी विवाद को लेकर टुनटुन यादव की हत्या करने की सुपाड़ी दी गई थी. इनलोगों ने जैसे ही टुनटुन यादव के घर पर धावा बोला कि घर के सोये लोग जाग गए और शोर मचाना शुरू कर दिया. आनन-फानन में ग्रामीण जमा हो गए और भाड़े पर गए अपराधियों को घेर कर उनकी जबरदस्त धुनाई शुरू कर दी. इस मारपीट में पीड़ित टुनटुन यादव भी जख्मी हो गए. उन्होनें अपने बयान में कहा कि उनका राम बहादुर यादव से जमीनी विवाद है. विरोधी पक्ष ने पैसे पर गुंडे मंगाकर उनकी हत्या करानी चाही.हत्या करने के इरादे से पहुंचे जयप्रकाश यादव नाम के अपराधी ने उनपर दो गोलियां भी चलाई, लेकिन वे किसी तरह बच गए. वही ग्रामीणों की धुनाई से जयप्रकाश यादव गम्भीर रूप से जख्मी है जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया है. पूरे घटनाक्रम को लेकर बसनही एसएचओ उमेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों ने बोलेरो गाड़ी सहित पांच अपराधी और एक देशी कट्टा, चार कारतूस उनके सुपुर्द किया है. घटना जमीन विवाद से जुड़ा है. फ़िलहाल पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी जयप्रकाश यादव को बचाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी हत्यारे घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. अपराधी बेलगाम होकर अपराध दर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. जिसके कारण उनकी वर्दी पर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.
संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.