सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सुप्रीमो शिबू सोरेन अपने पूरे खानदान को संताल परगना प्रमंडल में राजनीतिक रूप से सेटल करना चाहते हैं। बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को दुमका में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि शिबू सोरेन ने प्रारंभ में संताल परगना के इलाके में शराबबंदी और शिक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, समाज के हित के लिए संघर्ष किया, इसलिए लोगों ने उन्हें जीता कई बार सांसद और विधायक बनाया, लेकिन अब शिबू सोरेन अपने पूरे परिवार को इस इलाके में राजनीतिक रूप से स्थापित करना चाहते हैं। पहले शिबू सोरेन ने अपनी पत्नी रूपी सोरेन को चुनाव लड़ाया, फिर अपने पुत्र दुर्गा सोरेन को चुनाव लड़वा कर विधायक बनावाया।
फिर उनकी पत्नी सीता सोरेन, दूसरे पुत्र हेमंत सोरेन और छोटे पुत्र बसंत सोरेन को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि यह भी संभव है कि अगले कुछ समय में हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन की पत्नी को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं शिबू सोरेन पौत्र-पौत्री भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो चुके है, उन्हें भी संतालपरगना प्रमंडल में सेटेल करने का प्रयास किया जा सकता है। शिबू सोरेन के संघर्ष को तो समझा जा सकता है, लेकिन उनके पुत्र बसंत सोरेन, पुत्रवधु सीता सोरेन समेत अन्य परिजनों ने किस तरह का संघर्ष किया, इस बात की जानकारी सभी को है।
Comments are closed.