सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में क्राइम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाबालिगों के साथ जुर्म भी बढ़ते ही जा रहा है. ऐसा ही मामला हजारीबाग से सामने आया है जहां नाबालिग को ज़बरदस्ती एसिड पिलाया गया. इस मामले में अधिवक्ता अपराजिता भरद्वाज ने एक पत्र लिखा जिस पर न्यायालय ने स्वत: संज्ञान याचिका दायर किया.
झारखंड उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान याचिका पर सुनवाई किया. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायधीश सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में सरकार की ओर से केस डायरी पेश किया गया और अदालत ने इस मामले में विस्तृत सुनवाई के लिए 6 नवम्बर की तिथि को निर्धारित किया है.
साथ ही डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज आथरिटी को यह कहा गया है कि वह पीड़िता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अगले सुनवाई के दौरान कोर्ट में उपस्थित कराएं.
Comments are closed.