सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बाघमारा विधायक ढुलू महतो के समर्थक कतरास थाना अंतर्गत निचितपुर निवासी राजेश गुप्ता के आवास पर रविवार की सुबह बम व गोली चली। इससे आक्रोशित होकर विधायक ढुलू महतो समेत सैकड़ों समर्थकों ने कतरास थाना चौक में सड़क जाम कर दिया। ढुलू महतो खुद थाना परिसर में जमीन पर बैठ गए। विधायक के धरने पर बैठ जाने से पुलिस प्रशासन के होश गुम हो गया। कतरास थाना प्रभारी आरएस लाल ने विधायक को काफी समझाने का काम किया, लेकिन विधायक टस से मस नहीं हुए।
Read Also
इस मामले को लेकर बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कतरास थाना पहुंच कर विधायक समेत समर्थकों को आश्वस्त किया कि तीन दिनो के अंदर अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें। इस आश्वासन के बाद विधायक व समर्थकों ने धरना व सड़क जाम समाप्त किया। कतरास शहर के लोगों की नींद खुलते ही विधायक के धरने पर बैठ जाने से किसी को कुछ समझ में नहीं आया। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित हो गया। विधायक ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से हमारे लोगों या समर्थकों के घर में बम व गोली चल रही है लेकिन प्रशासन चुप है ? क्या सरकार हमारे लोगों को मारने की छूट दे रखी है क्या। विधायक काफी रूद्र रूप में दिखे। उन्होंने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में आतंक है, हम लोगों को भी जेल में डाल दें । विधायक समर्थक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए , कतरास थाना परिसर व थाना चौक के सड़क पर बैठ गए थे।
Comments are closed.