सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सुप्रीमो से आश्वासन मिलने के बाद भी टिकट न मिलने से नाराज मुज़फ़्फ़रपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी हैदर आजाद ने कांटी विधानसभा क्षेत्र के नरसंडा स्थित अपने निजी आवास पर प्रेसवार्ता का आयोजन कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिले में आरजेडी के एक और पूर्व प्रत्याशी परवेज आलम के इस्तीफ़े के बाद ये दूसरा बड़ा झटका लगा है।
मोहम्मद हैदर आजाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनके जन्मदिन के एक दिन बाद जब रांची के एम्स में मिले तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि जाओ इस बार राजद से तुम ही चुनाव लड़ोगे, तब से लेकर लगातार हम कांटी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पार्टी ने हमे टिकट से वंचित किया है जिसके कारण आज हम पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।
मोहम्मद हैदर आजाद ने कहा कि मैं लालू प्रसाद यादव को रांची एम्स में इस्तीफे का लेटर भेज रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसी पार्टी में मैं नही जाऊंगा। साथ उन्होंने कहा कि मैं अगली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ूंगा कांटी विधानसभा क्षेत्र से, पार्टी मुझे टिकट दे या न दे मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।
Comments are closed.