सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की एंट्री करवा दी है। उन्होंने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में अमेरिका के राष्ट्रपति के नाम का इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधी नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तब भी नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए।
नीतीश पर तेजस्वी यादव इस कदर हमलावर थे कि उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र कर डाला। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप तो अमेरिका से आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे देंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे हैं मगर बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए डोनाल्ड ट्रपं नहीं आएंगे।’
दरअसल बिहार चुनाव में अमेरिका और ट्रंप की एंट्री नयी नहीं है। इससे पहले भी जब कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव कराने की बात आयी थी तो नेताओं ने अमेरिका में हो रहे चुनाव का ही उदाहरण दिया था।
Comments are closed.