सिटी पोस्ट लाइव: दुर्गा पूजा सभी त्योहारों में से एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है जिसे लेकर लोगों में उत्साह भरा होता है. लेकिन इस बार यह त्योहार कोरोना काल में मनाया जाने वाला है. पुरे राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दिए हैं, जिसका लोगों को पालन करना होगा.
लेकिन सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स विरुद्ध सीतामढ़ी के लोगों ने प्रदर्शन किया और दुर्गा पूजा में पंडाल न बनाने को लेकर सरकार को नाराजगी जताई. ख़बरों की माने तो सीतामढ़ी में लोगों ने अपनी दुकानें बंद करने के साथ ही जगह-जगह पर आगजनी करके आवागमन को बंद कर दिया.
खबर के अनुसार, लोग अपनी दुकानों के बाहर पोस्टर लगा कर वोट का बहिष्कार भी कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि सरकार की की रैलियों, सभाओं, चुनाव प्रचार आदि में भी सैकड़ों की तादाद में भीड़ उमड़ती है और सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन नहीं होता है, तो उन सारे कार्यक्रमों पर भी रोक क्यों नहीं है? सिर्फ पूजा के लिए ही गाइडलाइन्स क्यों? इन्हीं सारे कारणों की वजह से लोगों से प्रदर्शन किया.
Comments are closed.