City Post Live
NEWS 24x7

सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी, कार्यालय के प्रधान सहायक घूस लेते पकड़े गए

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बेतिया में एक सिविल सर्जन कार्यालय में निगरानी की टीम ने छापेमारी की जिसके दौरान कार्यालय के प्रधान सहायक को घूस लेने के विरोध में गिरफ्तार किया गया. ख़बरों की माने तो गिरफ्तार किये गए प्रधान सहायक की पहचान शंभू शरण सिंह के रूप में हुई है जोकि मोतिहारी के रहने वाले हैं और उनके पास से लगभग 49 हजार 500 रुपये बरामद किये हाय हैं.

सुत्रों के मुताबिक, जिले के विभिन्न पीएचसी में साफ़-सफाई का काम नगर के अस्पताल रोड निवासी समीर सान्याल की लोक विकास केंद्र के जिम्मे में है और लगभग 32 लाख रुपये का भुगतान पीएचसी में हुए सफाई कार्य के मदद में करना था. इस पैसे की मांग शंभू शरण सिंह ने समीर सान्यान से की थी. लेकिन पैसे देने में देरी होने के कारण शंभू शरण सिंह ने कई पीएचसी में समीर सान्यान के कार्यों को कागजात में गलत दिखा दिया गया.

इसकी सूचना समीर सान्यान को मिलने के बाद इसकी शिकायत निगरानी टीम से की और टीम छापेमारी के लिए बेतिया पहुँच गयी. वहां निगरानी टीम ने शंभू शरण सिंह को ठेकेदार को पैसा देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.