City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश की जनसभा में बोले ललन- अनंत सिंह रावण है, दशहरा में वध कर दीजिए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । निर्दलीय बाहुबली विधायक और इस बार आरजेडी के टिकट पर मोकामा से ताल ठोक रहे अनंत सिंह पर नीतीश कुमार की सेना बरसी है। नीतीश कुमार ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र को घोसवरी में जनसभा की है जिसमें जेडीयू सांसद ललन सिंह ने अनंत सिंह को रावण बताते हुए कहा कि इस दशहरा रावण का वध कर दें।

सीएम नीतीश कुमार की जनसभा में सांसद ललन सिंह ने अनंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मोकामा का रावण बिहार के रावणों के साथ मिल गया है। दशहरा का मौका है इस बार इस रावण का वध कर दीजिए। बिल्कुल आक्रामक ढंग से ललन सिंह ने अपने विरोधी अनंत सिंह पर हमला बोला। ललन सिंह ने कहा कि मोकामा में रावण राज चल रहा है। मोकामा का रावण इस दफे उन लोगों से जाकर मिल गया है जो बिहार के रावण हैं। लेकिन नीतीश कुमार राम हैं। नीतीश कुमार ने मोकामा क्षेत्र से जिन्हें टिकट दिया है वे भी राम हैं। दोनों मिलकर इस बार रावण का खात्मा करेंगे।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आज से एक्चुअल रैली की शुरूआत की है। पहले ही दिन नीतीश कुमार ने चार-चार जनसभाएं की हैं। मोकामा में आरजेडी के बाहुबली प्रत्‍याशी अनंत सिंह के गढ़ में होने वाली रैली पर सभी की नजरें टिकी थीं। मोकामा में अनंत सिंह को टिकट देकर आरजेडी ने जेडीयू को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की है। एक जमाने में अनंत सिंह को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था, लेकिन महागठबंधन के गठन के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दबाव में उन्‍हें जेडीयू ने बाहर का रास्‍ता दिखा दिया। हाल-हाल तक तेजस्‍वी यादव ने भी अनंत सिंह को बैड एलिमेंट कहा था। अब बदली राजनीति में अब तेजस्‍वी यादव ने उन्‍हें पार्टी का टिकट दिया है तो वे भी तेजस्‍वी को अगला मुख्‍यमंत्री बता रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.