City Post Live
NEWS 24x7

लुईस मरांडी ने दुमका उपचुनाव के लिए पर्चा भरा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में डॉ. लुईस मरांडी ने मंगलवार को दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के मौके पर विपक्षी नेताओं का जमावड़ा भी देखने को मिला। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन के तहत डॉ. लुईस मरांडी आज अपने कुछ समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ निर्वाची कार्यालय पहुंची थी और नामांकन दाखिल किया।  बताया गया है कि लुईस मरांडी ने आज एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है, दूसरे सेट में अगले दिन पर्चा भरेंगी।

डॉ. मरांडी ने पर्चा दाखिल करने के बाद कहा कि लड़ाई तो अभी शुरू हुई है, आज उन्होंने नामांकन दाखिल किया है और जीत भी मिलेगी। प्रतिद्वंदी के मुख्यमंत्री के भाई होने के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि  चेहरा कोई मायने नहीं रखता है,   भाजपा उम्मीदवार के रूप पर्चा दाखिल की हूं, सभी कार्यकर्त्ताओं का  पूरा सहयोग सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने पिछले पांच वर्षां का शासन देखा है और नौ-दस महीने के शासन को भी लोगों ने देखा है, इसी आधार पर जनता मूल्यांकन कर वोट देगी। पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी के नामांकन क मौके पर भाजपा-आजसू पार्टी के कई दिग्गज नेता दुमका पहुंचे। राज्यसभा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो, सांसद सुनील सोरेन समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.