सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव-राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर की हसनगंज सीट से पर्चा भर दिया हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर नामांकन को लेकर एक बार फिर अपना उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बिहार का भावी मुख्यमंत्री और अर्जुन बताया। तेजप्रताप ने ट्वीट किया-‘बिहार के भावी मुख्यमंत्री भाई तेजस्वी यादव (अर्जुन) को लेकर नामांकन दर्ज कराने के लिए पहुंच चुका हूं।’
बिहार के भावी मुख्यमंत्री भाई @yadavtejashwi (अर्जुन) को साथ लेकर 140 – हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दर्ज कराने के लिए पहूँच चुका हूँ।। pic.twitter.com/cUFDbxXIJR
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 13, 2020
बता दें कि हसनगंज सीट से नामांकन के लिए तेजप्रताप सोमवार की शाम ही रोसड़ा पहुंच गए थे।तेजप्रताप ने रविवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर 13 को नामांकन करने की जानकारी पोस्ट की थी। इस दौरान उन्होंने एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था कि बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता श्रीमती राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल प्राप्त किया।
https://twitter.com/TejYadav14/status/1315327686307266560?s=20
इस बीच आरजेडी के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि तेजस्वी यादव भी 14 अक्टूबर को राघोपुर से नामांकन कर सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होते ही तेज प्रताप यादव महुआ छोड़ हसनपुर में रोड शो कर बता दिया था कि अगला चुनाव हम हसनपुर से ही लड़ेंगे।
बता दें कि तेज प्रताप यादव पहली बार 2015 में महुआ से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2015 में आरजेडी का नीतीश कुमार के पार्टी जेडीयू के साथ गठबंधन था। लेकिन इस बार समीकरण बदलते ही तेज प्रताप ने अपने को महुआ से हटाकर हसनपुर में सेट कर लिया।
Comments are closed.