सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पागल’ बताए जाने पर बिहार की सियासत अचानक गरमा गयी है। जेडीयू ने जगदानंद सिंह को मानसिक संतुलन खोया हुआ व्यक्ति बताते हुए तुरंत माफी मांगने को कहा है।
जगदानंद सिंह के बयान पर बौखलाई जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हार की बढ़ती पार्टी को देखकर जगदानंद जी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। ऐसे शब्दों से उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री का नही बल्कि पूरे बिहार का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि बिहार का पागल मुख्यमंत्री यह कह रहा है कि आरजेडी के शासनकाल में कैबिनेट की बैठक नहीं होती थी।नीतीश कुमार ने अपनी वर्चुअल रैली में तेजस्वी यादव के उस वादे पर कटाक्ष किया था, जिसमें तेजस्वी यादव ने पहली कैबिनेट मीटिंग में ही 10 लाख नौकरियां पर हस्ताक्षर करने का वादा किया था।उस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि आरजेडी शासनकाल में तो कैबिनेट की मीटिंग ही नहीं होती थी।
अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि कैबिनेट की मीटिंग नहीं होने का बयान देने वाला मुख्यमंत्री पागल है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में थोड़ी भी शर्म है तो वह पुराना डाटा निकाल कर देख लें कि, उस समय कितनी देर तक कैबिनेट बैठक होती थी।
Comments are closed.