सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को संबोधित किया है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बताया है कि बिहार में आखिककार क्यों उद्योग धंधे नहीं लग पाए। इस मौके पर उन्होनें विशेष राज्य का दर्जा न मिलने की कसक भी जाहिर की।
सीएम नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य संमुद्र के किनारे नहीं बसा है ऐेसे में कंपनिया यहां अपनी फैक्ट्रियां नहीं लगाना चाहती हैं। साथ ही उन्होनें कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी हासिल नहीं है इस वजह से भी कंपनियां यहां नहीं आना चाहती हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज कायम किया। सात निश्चय योजना लागू की। हर घर नल का जल पहुंचाया है। घर-घर तक पक्की सड़क पहुंचायी है। हर घर नल का जल पहुंचाए हैं तो उसका रक्षण भी करेंगे। उन्होनें कहा कि हर जिले में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवासीय विद्यालय खोला है।
Comments are closed.