सिटी पोस्ट लाइव : विधानसभा चुनाव में नोट के बदले वोट खरीदने का खेल शुरू हो गया है. अपनी जीत पक्की करने के लिए नेताओं ने नोट का खेल शुरू कर दिया है. जेडीयू प्रत्याशी का नोट बांटते हुए तस्वीर वायरल हो रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू के प्रत्याशी बनाए गए वर्तमान कांटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रहे अशोक कुमार चौधरी का नोट बांटने का विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल है.
फोटो वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है.विपक्ष का आरोप है कि पिछले चुनाव में भी ये नेता जी नोट के बल पर ही चुनाव जीते थे और इस बार भी सकरा में कुछ यूं ही पैसों का खेल शुरू कर चुके हैं.सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो की सत्यता की पुष्टि सिटी पोस्ट लाइव नहीं करता हैं.ये तस्वीर इस चुनाव की है या पहले की ,अभीतक पता नहीं चल पाया है.इस वायरल तस्वीर में जेडीयू के प्रत्याशी अशोक कुमार चौधरी पैसों के साथ दिख रहे हैं. वहीं एक-दो नेताओं के साथ साथ आम जनता भी है.
अशोक कुमार चौधरी इसे विरोधियों की साजिश बता रहे हैं.अब सवाल ये उठता है कि बिहार विधानसभा चुनाव धनबल के इस्तेमाल को चुनाव आयोग किस हदतक कण्ट्रोल कर पाता है. चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन कोई भी उम्मीदवार नहीं कर रहा है. प्रत्याशी भोज भात का आयोजन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं.
Comments are closed.