पटना पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है.एक तरफ उसने कुख्यात मेनेजर राय समेत उसके 5 साथियों को धर दबोचा है .वहीं बजरंगी हत्याकांड का उद्भेदन भी कर दिया है.उमाशंकर हत्याकांड को अंजाम देनेवाला शूटर भी पकड़ में आ चूका है.एकसाथ तीन बड़ी कामयाबी से एसएसपी मनु महाराज काफी खुश हैं.
सिटी पोस्ट लाईव:पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.पटना जिले के शाहपुर थाना की पुलिस ने कुख्यात अपराधी मेनेजर राय समेत 6 शातिर अपराधियों को धर दबोचा है.खबर के अनुसार तीन देशी कट्टा,चार जिन्दा कारतूस समेत तीन लूटी हुई मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है.मेनेजर राय खगौल , दानापुर,शाहपुर और मनेर के लोगों के लिए सबसे बड़ा आतंक बना हुआ था.पुलिस ने इस सभी अपराधियों को शाहपुर के मुबारकपुर फार्म के पास स्थित सरकारी विद्यालय से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार पकडे गए सभी अपराधी अभी हाल ही में जेल से छूटे थे.मेनेजर रे हाई-वे लूट के लिए कुख्यात है.हाई-वे पर जीतनी लूटपाट की घटनाएं होती थीं,सबके पीछे उसी का हाथ होता था .पटना पुलिस ने एक तरफ मेनेजर रे को धर दबोचा वहीं उसे नंदेश कुमार उर्फ़ बजरंगी हत्कांड का खुलासा भी कर दिया है.27 मई को शालिम्पुर थाना क्षेत्र में नंदेश की हत्या कर उसकी लाश अलीपुर गावं के एक पोखर में फेंक दी गई थी.सलीमपुर थाणे की पोलिस ने साक्ष्य छिपाने के लिए तालाब में फेंके गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.आपसी रंजिश में हुई हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीसरी सफलता पटना पूली को मिली है उमाशंकर सिंह हत्याकांड के सिलसिले में.इस हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी राहुल सिंह को नौबतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के अनुसार ४ लाख रुपये की सुपारी लेकर यह हत्या पिछले साल जून महीने में की गई थी.रुपेश ने यह हत्या करवाई थी. वह जेल में है.पुलिस के नुसार इस हत्याकांड में पांच अभियुक्त पहले ही जेल भेंजे जा चुके हैं.
Comments are closed.