सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ में भू माफियाओं ने एक किसान की फसल बर्बाद कर दी। इस मामले में पीड़ित किसान धीरज कुमार ने रविवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोइरी टोला निवासी धीरज ने पुलिस को बताया कि उसकी जमीन जिसका खाता नंबर 14, प्लॉट नंबर 215 है। उस खेत में उसने फूलगोभी की खेती की थी। उस जमीन पर कुछ भू माफियाओं की नजर भी है। शनिवार को जब वह खेत पहुंचा था, तो उसने देखा कि उसके खेत में फूलगोभी के लगभग 3000 से अधिक पौधे उखाड़ कर फेंक दिए गए हैं।
Read Also
उसे संदेह है कि बाजार टांड़ निवासी नरेश महतो, शोभा देवी, सरस्वती देवी, सोहन महतो, दुसाध मोहल्ला निवासी संतोष नायक और राजन करमाली ने अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। धीरज ने पुलिस को यह भी बताया कि 18 सितंबर को अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने वहां जमीन की मापी की थी और पिलर भी गाड़ा था। इन भू माफियाओं ने उस वक्त भी उस पिलर को उखाड़ कर फेंक दिया था। उन्हें किसी भी कानून का डर नहीं है। इस वजह से उसकी फसल भी उन लोगों ने उखाड़ दी है। रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed.