सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली में कांग्रेस की हाईलेवल मीटिंग चल रही है। कांग्रेस के तमाम आलानेता मीटिंग में मौजूद हैं।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में बिहार कांग्रेस के तमाम आला नेता मौजूद हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की अध्यक्षता में ये बैठक हो रही है।बैठक में अविनाश पांडे,अजय कपूर,मदन मोहन झा,सदानंद सिंह मौजूद हैं। बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर मंथन हो रहा है।
माना ये जा रहा है कि बिहार के आलानेताओं की इस मीटिंग में बिहार की विधानसभा की उन सीटों को खाका खींच लिया जाएगा। जिसपर कांग्रेस की दावेदारी है। कांग्रेस इस बैठक में ये तय कर लेगी कि किन प्रत्याशियों को मैदान में उतारना है और उन्हें कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ना है। बैठक में जो तय होगा उससे पार्टी आलाकमान को पेश किया जाएगा और वहां से मुहर लगने बाद आरजेडी को सौंप दिया जाएगा।
पिछले दिनों जिस तरह के तल्ख तेवर कांग्रेस की तरफ से देखने को मिले थे उसके बाद ये माना जा रहा है कि कांग्रेस कम से कम 75 सीटों की अपनी दावेदारी नहीं छोड़ेंगी। सीटों को लेकर कांग्रेस को आरजेडी नेता नसीहत देते भी दिख रहे हैं।कल ही आरजेडी के सीनियर लीडर शिवानंद तिवारी ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस आरजेडी का गर्दन दबाने की कोशिश न करें।
Comments are closed.