City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने नीतीश की उड़ायी खिल्ली, बोले- बिहार को बना दिया बेरोजगारों का केन्द्र

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है। उन्होनें नीतीश कुमार की खिल्ली उड़ाते हुए कहा है कि बिहार में उन्होनें बेरोजगारों का केन्द्र बना दिया है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी मांगना गुनाह है। नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोज़गार का केंद्र बना दिया है। युवा विरोधी इस सरकार से हक़ माँगो तो लाठी मिलती है।

इससे पहले रविवार को एक बार फिर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। तेजस्वी ने सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरियां देने का का वादा किय़ा। तेजस्वी ने सरकारी और स्थायी नौकरी देने का वादा किया।

तेजस्वी ने अपनी नौकरी देने की योजना का खुलासा करते हुए बताया कि 1 लाख 25 हजार डॉक्टरों की जरूरत है उसी अनुपात में सपोर्ट स्टॉफ की जरुरत हैं। स्वास्थ्य विभाग में लगभग 2.5 लाख लोगों की जरुरत है। पुलिस विभाग में 50 हजार पुलिसकर्मियों का पद रिक्त पड़ा है। उन्होनें बताया कि एक लाख की आबादी में महज 77 पुलिस है। उन्होनें कहा कि बिहार पुलिस का टोटल स्ट्रैन्थ 1 लाख 26 हजार है। हर चार घंटे पर बलात्कार होता है हर पांच घंटे पर हत्या होती है।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पौने दो लाख पदों पर बहाली की जरूरत है।

शिक्षा विभाग में स्कूल स्तर पर 2.5 लाख से अधिक पद रिक्त हैं जबकि कॉलेज य़ूनिवर्सिटी लेबल पर 50 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है। डबल इंजन की सरकार को पिछले 15 सालों में नौकरियों का सृजन करना था लेकिन नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक से ही इन 10 लाख पदों को भरने की कवायद शुरु कर दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी के बेरोजगारी पोर्टल पर अब तक 22 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होनें कहा कि मिस्ड कॉल के जरिए 13 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जबकि 9 लाख लोगों ने साइट पर खुद को रजिस्टर्ड किया है। कुल 22 लाख 58 हजार 950 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होनें साफ कर दिया है बेरोजगरी के मुद्दे पर आरजेडी मुखर है, वे बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.