सिटी पोस्ट लाईव:नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व लापता हुए जेडीयू के छात्र संगठन के महा-सचिव राकेश कुमार की आज सुबह लाश मिली है. अपह्रत राकेश का शव रविवार को बेंना थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके से बरामद किया गया.अपराधियों ने चार दिन पहले गायब छात्र जेडीयू के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार की हत्या कर उनकी लाश को खेत में दफना दिया था.गौरतलब है कि नीतीश कुमार के इस गृह जिले की घटना है.चार दिन पहले ही छात्र नेता गायब हो गए थे.उनके परिजनों ने इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा कर उनके ही तीन दोस्तों को अभियुक्त बनाया था.घरवालों के अनुसार राकेश २९ मई को अपने गावं खरुवारा से बैंक पैसा निकालने के बाद अपने पटेल नगर आवास पर लौटे थे.लौटने के बाद मनीष दिवाकर नाम एक युवक अपने दो साथियों के साथ आया.उसके साथ राकेश कहीं चले गए..अंतिम बार उन्हें डिहरा गावं में देखा गया.उसके बाद वो गायब हो गए.जब छानबीन के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला तब घरवालों ने मनीष दिवाकर के भाई चन्दन से पूछताछ शुरू की.लेकिन उसने कुछ भी बताने से मना कर दिया.घरवालों को जब लगा कि राकेश कुमार का अपहरण हो चूका है तो उन्होंने थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की. जब पुलिस फिर भी कुछ नहीं कर पाई तो छात्र जेडीयू की तरफ से प्रदर्शन और हंगामा शुरू किया गया.रविवार की सुबह पुलिस ने उनकी लाश को हरनौत थाने के अलीपुर गावं के खेत से बरामद कर लिया. उनकी हत्या के बाद उनकी लाश को यहाँ दफना दिया गया था.घरवालों का आरोप है कि जो तीन दोस्त उन्हें घर से अपने साथ ले गए थे उन्होंने ही हत्या की है. लेकिन नामजद अभियुक्त बनाए जाने के वावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया. एक व्यक्ति को पकड़ा भी तो थाणे से छोड़ दिया. राकेश की लाश मिल जाने के बाद से इलाके में आक्रोश है. इस मामले में मृतक राकेश के भाई ने चार लोगों के खिलाफ हरनौत थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस राकेश की लगातार खोजबीन कर रही थी. इसी बीच उसका शव बैना थाना क्षेत्र के अलीपुर इलाके में एक खेत में दफनाया हुआ मिला. घटना के बाद लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है.
Comments are closed.