City Post Live
NEWS 24x7

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर दशहत पैदा करने की कोशिश की

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संग़ठन भाकपा माओवादियों ने गांव से लेकर शहर के बीचों-बीच पोस्टरबाजी की है। खूंटी के अलावा अड़की थाना अंतर्गत नौढ़ी, पुरनाडीह, बुधुडीह समेत आसपास के गांव व सड़को में पोस्टरबाजी की है। अड़की के अलावा खूंटी के पोस इलाका बाजार टांड में पोस्टरबाजी की है। रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित बाजारटांड खूंटी की शान है। यहां पर हुए पोस्टरबाजी से शहरवासियों में नक्सली खौफ झलक रहा है। शहर के व्यवसाई भी डरे सहमे हैं। व्यवसायी खुद को अब असुरक्षित महसूस करने लगे है क्योंकि पिछले दो महीनों के भीतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुए पोस्टरबाजी की खबरों से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे कि अचानक नक्सलियों का शहर में पहुंचना व्यवसायियों के लिए परेशानी बढ़ा दी है।

नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बताया है कि किसानों की जमीन पर जबरन अधिग्रहण कर,डैम नहर निर्माण,खाद्यह्न फैक्ट्री बनाने के सरकारी साजिश के खिलाफ व्यापक जनता एकजुट होकर आंदोलन करें,पीएलएफआई/एसपीओ आदि को भगाने के लिए पीएलजीए में भर्ती हो जाए जैसे स्लोगन नक्सलियों ने पोस्टर में अंकित कर लोगों को आगाह किया है। एसपी आशुतोष शेखर ने शहर में हुए पोस्टरबाजी को लेकर इतना जरूर कहा कि पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। जल्द ही शहर में पोस्टरबाजी करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.