सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में जिले में सीएसआर के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने एजेंसी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। अब तक हुए कार्यों को पूरा करने में आ रही दिक्कतों की जानकारी प्रतिनिधियों से ली। इस दौरान प्रतिनिधियों द्वारा उपायुक्त को विभिन्न योजनाओं संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई। उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को उनके एजेंसी के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उससे लाभान्वित किया जा सके।
Read Also
उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि, जिला प्रशासन द्वारा दिए गए योजनाओं के प्रति हुए कार्यों से संबंधित कार्य प्रगति रिपोर्ट सभी एजेंसी नियमित अंतराल पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि ससमय उनकी समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए जा सके। उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से जो भी कार्य सीएसआर के तहत कर रहे हैं, उसकी भी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री ने सभी सीएसआर प्रतिनिधियों से अपील की कि वे जिला प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे बुक डोनेशन कैंप को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें, ताकि गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला अभियंता जिला परिषद रामगढ़, एडीएफ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, महाप्रबंधक टीस्को, सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर डीएमएफटी पीएमयू मौजूद थे।
Comments are closed.