सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: झारखंड के गुमला जिले की पुलिस ने एक युवक के अपहरण और बाद में उसकी हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के मकरा गांव में 5 सितंबर को बुद्धेश्वर उरांव नामक एक युवक का अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक का पिता, सौतेली माता और सौतेला भाई सहित 5 लोग शामिल है। उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर उरांव की हत्या जमीन की हिस्सेदारी और बंटवारे को लेकर की गई है । बताया गया है कि मृतक युवक के पिता सुखेश्वर उरांव ने सिंसई थाना क्षेत्र के बघनी गांव निवासी हबीबुल्लाह अंसारी को 75000रुपये की सुपारी दी थी। मृतक के पिता और सौतेली मां दोनों ने मिलकर अपहरणकर्ताओं को घर से अपहरण कर ले जाने में मदद भी की थी। अपहरणकर्ताओं ने अपहरण के बाद मृतक की गला दबाकर हत्या की और दो बड़े पत्थर शरीर से बांधकर एक कुएं में डाल दिया था।
पुलिस ने मामले की छानबीन के क्रम में हबीबुल्ला को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हबीबुल्ला की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है। इस कांड के उद्भेदन में गुमला अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में 7 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई थी । पुलिस अधीक्षक श्री जनार्दन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टीम को इस त्वरित सफलता के लिए बधाई दी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं । जिसका इस हत्या के षड्यंत्र में उपयोग किया गया था।
Comments are closed.