City Post Live
NEWS 24x7

रांची के चान्हो में लूट कांड का खुलासा, छह गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के चान्हो थाना पुलिस ने लूट कांड का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मांडर निवासी हफीजुल अंसारी, अशफाक अंसारी, सोनू अंसारी और चान्हो निवासी अली खान, सईउल्लाह खान तथा खुर्शीद खान शामिल हैं। इनके पास से लूट में प्रयोग किया गया पल्सर बाइक, नकली पिस्टल, चाकू, लूट के 11 हजार 500 रुपये, मांडर थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटे गया एक मोबाइल (टैब), भारत फाइनेंस कंपनी द्वारा निर्गत आईडी कार्ड और एक काला रंग का छोटा हैंडबैग बरामद किया गया हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 25 अगस्त की शाम चोरेयां स्थित मुर्गी के दुकान में अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 37 हजार रुपये की लूटपाट की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी खलारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा और अनुसंधान के जरिए मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूटे गए सामानों की बरामदगी की गयी। पूछताछ में अपराधियों ने इस लूट कांड के अलावा मांडर में भारत फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से 52 हजार 855 रुपये और एक टैब को लूटने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी टीम में चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, मांडर थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह ,सुबीर किस्कु, विकास सिंह प्रभास दास सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.