सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: बीसीसीएल एरिया-3 के सिनीडीह उत्खनन कर्मशाला में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देकर हथियार से लैश दर्जनाधिक अपराधियों ने बीती रात कर्मशाला के कर्मियों में और ख़ौफ पैदा कर दिया। घटना से कर्मी काफी भयभीत है। ड्यूटी में तैनात कर्मियों व बल के जवानों ने घटना की सूचना अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी। घटना का सूचना पाकर बल के डीआईजी शुक्रवार को भी पहुंच मामले का आवश्यक जानकारी लिया। मामले में पूछे जाने पर सीआईएसएफ के डीआईजी ने कुछ भी बताने से इंकार किया।
Read Also
इधर कर्मियों व यूनियन प्रतिनिधियों ने घटना को दर्भाग्य बताया है। यूनियन प्रतिनिधि सुनिल सिंह ने कहा कि प्रबंधन की घोर लापरवाही के कारण चोरी की यह दूसरी घटना दस दिनों के अंदर हुआ है। प्रबंधन समय रहते सूरक्षा का पुख्ता इंतजाम की होती तो अपराधी का मनोबल टूटता। दूसरी घटना को अंजाम देने का हिम्मत नही जुटा पाते। कहा पूर्व में लाखों की चोरी होने के बावजूद प्रबंधन का लापरवाही कुछ और ही संकेत देता है। दूसरी चोरी में अपराधी क्या चोरी कर ले गए इसका कोई लेखा जोखा समाचार लिखे जाने तक नहीं है। कर्मियों ने प्रबंधन का इसे लापरवाही की बाते कहा है। बीसीसीएल एरिया – 3 के महाप्रबंधक वी. यादव ने कहा मामले में थोड़ी चूक हुई है।
Comments are closed.