सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: पश्चिम बंगाल के सैंथिया निवासी आलू व्यवसायी का 40.75 लाख रुपया हड़पने वाले ट्रक के चालक निशाकर बागती व खलासी विधान बागती को मसानजोर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस अब सारा पैसा हवाला का तो नहीं है, जांच में जुट गई है। सच्चाई जानने के लिए आयकर विभाग की मदद लेने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी लिखा जा रहा है। उक्त जानकारी बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर एसपी अंबर लकड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि चालक ने ही लूट की सारी योजना तैयार की थी। आलू व्यवसायी उत्तम भगत के कहने पर ही चालक देवघर के कुछ व्यवसायियों से पैसा लेकर लौट रहा था। चालक में लालच समा गया और उसने खलासी के साथ खुद पैसा छुपाकर लूट की कहानी रचने का प्रयास किया। चालक ने सारा पैसा रानीश्वर के कुमीरदाहा में रहने वाले ममेरे ससुर के घर में छुपा रखा था।
Read Also
25 साल से काम कर रहा था चालक
एसपी ने बताया कि चालक निशाकर वीरभूम (35) जिले के सैंथिया निवासी है। वह दस साल की आयु से ही उत्तम भगत के घर में काम कर रहा था। बड़े होने के बाद उनके ट्रक का चालक बन गया। मालिक उस पर आंख बंद कर भरोसा करता था। इसके बाद भी उसी का पैसा लूटने की साजिश रची।
Comments are closed.