City Post Live
NEWS 24x7

एसपी हरदीप पी ने नक्सल प्रभावित कई गांवों का किया दौरा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: एसपी हरदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में बुधवार को घाघरा ब्लॉक के नक्सल व उग्रवाद प्रभावित तुरियाडीह, गोरियाडीह, बंसीटोली, रूकी, बरटोली, विमरला, दीरगांव, तुसगांव, सलामी, जैरागी सहित एक दर्जन गांवों में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में उनके साथ सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेंट अनिल मिंज, टूआईसी दाव किंडो, प्रशिक्षु आईपीएस सुधांशू जैन, एएसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद सहित पुलिस जवान व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। इस दौरान श्री जनार्दनन ने ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने सड़क, पुल, पुलिया, बिजली सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए इसके निराकरण की मांग की । श्री जनार्दनन ने कहा कि विमरला, दीरगांव, तुसगांव सहित आसपास के गांवों पर प्रशासन की नजर है ।

इस क्षेत्र का निश्चित रूप से विकास होगा ।  इसके लिए प्लानिंग चल रही है । यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।  इस कारण लंबे समय से इस क्षेत्र का विकास बाधित है। लेकिन एक्शन प्लान बनाकर इस क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा। इस क्षेत्र की जो भी जरूरतें है, उन जरूरतों को पूरा किया जायेगा । सरकार चाहती है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।  एसपी ने ग्रामीणों से अपील किया कि अगर इस क्षेत्र में नक्सली आते -जाते हैं तो इसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें। जबतक इस क्षेत्र से नक्सलवाद  को जड़ से खत्म नहीं किया जायेगा तबतक वे विकास के काम बाधित करते रहेंगे।   एसपी ने कहा कि अतिनक्सल प्रभावित बनालात क्षेत्र में अब तेजी से बदलाव आ रहा है। मौके पर एसपी ने भाकपा माओवादी के 15 लाख रुपये के इनामी सबजोनल  कमांडर बुद्धेश्वर उरांव को अपने साथियों के साथ सरेंडर करने की अपील की। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरेंडर नहीं करने पर वे पुलिस की गोलियों का सामना करने के लिए तैयार रहें।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.