City Post Live
NEWS 24x7

देवघर में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की खून के अभाव में हुई मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर में थैलीसीमिया पीड़ित चार साल के बच्चे की समय पर खून ना मिलने के कारण मौत हो गई। इस घटना ने डियोघरासियों को झकझोर दिया है। देवघर के समाजसेवी और  रक्त वीर इस घटना से शर्मसार हैं । दरअसल जसीडीह थाना क्षेत्र के बंका गांव की निवासी गुड़िया देवी अपने 4 साल के बेटे विवेक कुमार को लेकर देवघर ब्लॉड बैंकआई । इस उम्मीद में कि इसके बेटे की जान बच जाएगी । गुड़िया अपने 4 साल के थैलेसीमिया  पीड़ित बच्चे को रक्त दिलाने के लिए सदर अस्पताल पहुंची जहां से डॉक्टर ने उसे ब्लड बैंक भेज दिया । लेकिन ब्लड बैंक में ब्लड कम रहने के कारण वहां के स्टाफ ने इसे सिविल सर्जन से लिखवा कर लाने के लिए कहा ।  महिला फिर सिविल सर्जन कार्यालय गई जहां पर काफी देर भटकने के बाद आखिरकार इसके पर्ची पर लिखकर इसे फिर से ब्लड बैंक भेजा गया । लेकिन इसके पहले कि इसे ब्लड मुहैया हो पाता 4 वर्षीय विवेक ने दम तोड़ दिया था ।

इस घटना ने सिस्टम लंबी प्रक्रिया के और जटिलता के भयावह चेहरे को उजागर कर दिया। दरअसल सरकार के नियमों के मुताबिक थैलेसीमिया के पीड़ित बच्चों को निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाएगा।  लेकिन कागजी प्रक्रिया इतनी लंबी कर दी गई कि आज विवेक जैसे बच्चे यूंही इलाज के अभाव में   दम तोड़ देते हैं। विवेक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । लेकिन यह आंसू कई सवाल खड़े करते हैं कि आखिरकार रक्त वीर कहां सोए हैं और रक्तदान महादान का नारा लगाने वाले लोग कहां हैं,  वह संस्थाएं कहां सोई है जो रक्तदान करने का दावा करती है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.