सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नीट, जेईई परीक्षा सितंबर से शुरू हो रही है। उक्त परीक्षा के लिए राज्य में कई परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। पलामू जिले के परीक्षार्थियों को अपने केंद्र तक पहुंचने में वाहन संबंधी कोई समस्या ना हो इसे लेकर जिला परिवहन कार्यालय में जिला स्तरीय हेल्प डेस्क बनाया गया है।
जिले के छात्रों को उनके संबंधित परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में यह हेल्प डेस्क उपयोगी साबित होगा। इस हेल्पडेस्क में छात्रों की मदद के लिए जिला परिवहन कार्यालय के तीन कर्मियों को लगाया गया है। जिला परिवहन कार्यालय के बिजनेस एनालिस्ट रितेश कुमार को नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है।
Comments are closed.