City Post Live
NEWS 24x7

उप्र में 21-40 आयु वर्ग के सबसे ज्यादा 48.85 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के 5,447 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 52,651 हो गई है। वहीं अब तक 1,57,879 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,294 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में सबसे ज्यादा 21-40 आयु वर्ग के लोग महामारी का शिकार हुए हैं।
गुरुवार को 1.22 लाख कोरोना नमूनों की हुई जांच
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में गुरुवार को कुल 1,22,277 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 52,02,557 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।
26,270 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज
उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों में से 26,270 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं 2,327 लोग निजी अस्पतालों, 244 मरीज होटल में एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।
3,038 पूल के जरिए 16,715 नमूनों की हुई जांच
उन्होंने बताया कि गुरुवार को 3,038 पूल के जरिए 16,715 नमूनों की जांच की गई। इनमें 2,733 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 254 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 305 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 29 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
प्रदेश में 62,800 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित
प्रदेश में कुल 62,800 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा चुकी है। इनके जरिए लगभग साम लाख लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई। इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
बुजुर्गों में सबसे कम संक्रमण
प्रदेश में जागरूकता की बदौलत बुजुर्गों में संक्रमण होने का प्रतिशत अभी भी युवाओं की अपेक्षा कम बना हुआ है। कुल संक्रमण के मामलों में से 0-20 आयु वर्ग के 14.15 प्रतिशत, 21-40 उम्र के 48.85 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.43 प्रतिशत और 60 से अधिक आयु वर्ग के 8.57 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.