सिटी पोस्ट लाइव, बलरामपुर: दिल्ली में पकड़े गये आतंकी अबू युसूफ उर्फ मुस्तकीम के मामले में अभिसूचना संकलन में लापरवाही मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने यह बताया कि पकड़े गए आतंकी का मूल निवास जनपद के ग्राम बढ़या भैसाही थाना उतरौला है। दिल्ली पुलिस, आईबी और जनपद पुलिस के द्वारा आतंकी मुस्तकीम के घर की ली गयी। तलाशी में विस्फोटक पदार्थ, फिदायीन जैकेट, आदि घातक सामग्री बरामद की गई थी। मुस्तकीम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया था कि उसने अप्रैल माह में ग्राम बढ़या भैसाही थाना उतरौला के पास एक विस्फोट कर बम का परीक्षण किया था। जो बहुत गंभीर प्रकरण है।
Read Also
इस प्रकार की घटना के सम्बंध में क्षेत्र के पुलिसकर्मियों द्वारा कोई भी अभिसूचना संकलित नहीं की गई। अभिसूचना संकलन में बरती गई गंभीर लापरवाही में थाना उतरौला में तैनात निरीक्षक अनिल यादव, हल्का प्रभारी उप निरीक्षक शशिभूषण पाण्डेय, बीट आरक्षी रमेश कुमार, पंकज कुमार व एलआईयू के बीट प्रभारी अनिल यादव को उच्च स्तरीय जांंच की अंतरिम जांंच आख्या में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।
Comments are closed.