City Post Live
NEWS 24x7

सर्किट हाउस से कोविड- 19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो का शुभारंभ

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को दूर बैठकर चिकित्सीय परामर्श देने तथा उनका बेहतर इलाज करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित कोविड – 19 टेलिमेडिसिन स्टूडियो से मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ साथ मानसिक परामर्श भी दिया जा रहा है। गुरूवार से धनबाद सर्किट हाउस में कोविड 19 टेलीमेडिसिन स्टूडियो का शुभारंभ किया गया। डॉ. पीपी पांडे ने बीसीसीएल अस्पताल भूली, डॉ. नरेश प्रसाद ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली तथा डॉ. मुंशी प्रसाद शाह ने निरसा पॉलिटेक्निक में भर्ती मरीजों को ऑनलाइन परामर्श दिया। परामर्श देने से पहले संबंधित अस्पताल के एएनएम ने मरीज का रक्तचाप, पल्स रेट तथा उनका पूरा विवरण तैयार करके रखा। डॉक्टर के सामने मरीज को उपस्थित करने के साथ ही एएनएम ने मरीज का विवरण डॉक्टर को उपलब्ध कराया। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज से बात की। उनका हेल्थ स्टेटस जाना। चिकित्सीय परामर्श के साथ मानसिक परामर्श भी दिया। आवश्यकता के अनुसार कुछ मरीजों को दवाइयों का प्रिस्क्रिप्शन भी दिया। टेलीमेडिसिन स्टूडियो में उपस्थित आशा रोजलिन कुजूर ने बताया कि सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
मरीजों को चिकित्सीय एवं मानसिक परामर्श के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है। ऑनलाइन वार्तालाप में कई महिला मरीजों ने बताया कि उनके घर में बच्चे हैं इस लिए उन्हें शीघ्र डिस्चार्ज किया जाए। इस पर डॉक्टरों ने उनका मानसिक परामर्श करते हुए कहा कि आप पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जाएं। महिलाओं ने परमार्थ पर संतोष व्यक्त किया।  कुजूर ने बताया कि यहां से डॉक्टरों द्वारा जो परामर्श दिया जा रहा है उसे ईमेल के माध्यम से संबंधित अस्पताल को भेजा जाएगा और उसे मरीज के मेडिकल रिपोर्ट के साथ अटैच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक डॉक्टर 14 दिन तक ड्यूटी में उपस्थित रहेंगे। इसलिए जब पुनः उस मरीज से बात होगी तो उनके स्वास्थ्य के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने के लिए डॉ. अपूर्व गुप्ता को टेलिमेडिसिन स्टूडियो के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.