City Post Live
NEWS 24x7

खेलकूद के मैदान में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी करें सुनिश्चितः अनुमंडल पदाधिकारी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल दण्डाधिकारी  विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल से संबंधित चल रही गतिविधियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन गुरुवार को सूचना भवन सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में जिला स्तर पर विभिन्न खेल संघों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उपस्थित विभिन्न संघ के सचिवों को आवश्य व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे अनुमंडल पदाधिकारी  विशाल सागर ने जिला स्तर पर खेल से जुड़े प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफाॅर्म देने के उद्देश्य से सुविधाओं को और भी बेहतर करते हुए नये खेलों के प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया, ताकि खेलकूद से बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला खेल प्राधिकरण द्वारा जिला स्तर पर मुहैया करायी जा रही खेल सुविधाओं की सूची व फंड ऑडिट का लेखा-जोखा जल्द से जल्द समर्पित करने का निर्देश दिया है।

साथ हीं जिला खेल प्राधिकरण द्वारा सदस्यों को दी जा रही सुविधाओं को और भी बेहतर करते हुए खेल संघ में सदस्यों की संख्या बढ़ाने की बात कही। इसके अलावे समय-समय पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने को लेकर जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करायें और जिला प्रशासन को ऐसे होने वाले कार्यक्रमों को अवगत करायें। आज खेल से जुड़ी प्रतियोगिता बच्चों को अपने जीवन में विपरित स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है। समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला खेल प्राधिकरण को निदेशित किया कि आने वाले समय में हर त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी, ताकि जिला स्तर पर खेल की स्थिति और भी बेहतर व सुदृढ़ की जा सकेगी। इस दौरान खेल संघ के समस्याओं को सुनते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने उनका निदान जल्द कराने की बात कही।

एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बसता हैः विशाल सागर

बैठक के पश्चात मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी  विशाल सागर ने कहा कि खेलों के बारे में आमतौर पर कहा जाता है कि ‘‘एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन में ही बसता है’’। इसका अर्थ है कि जीवन में आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वस्थ्य शरीर में एक स्वस्थ मन का होना बहुत ही जरूरी है। किसी भी महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मानसिक और बौद्धिक स्वास्थ्य का होना बहुत आवश्यक है। खेल खेलना उच्च स्तर का आत्मविश्वास जगाता है तथा वह हमें अनुशासन सिखाता है, जो हमारे साथ जीवन भर रहता है। ऐसे में देवघर जिला अन्तर्गत खिलाड़ियों व प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफाॅर्म देने के उद्देश्य से जिले के सभी खेल संघ के साथ बैठक कर सभी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.