City Post Live
NEWS 24x7

जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा, जेएमएम अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना-19 पॉजिटिव शिबू सोरेन का दो दिनों से होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था, लेकिन उम्र अधिक होने और कई बीमारियों से पीड़ित होने के कारण एहतियातन उन्हें सोमवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल में शिबू सोरेन के स्वास्थ्य पर नजर रखने वाले चिकित्सकों ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। चित्किसकों ने बताया कि शिबू सोरेन के ऑक्सीजन का लेबल सामान्य है, सिर्फ उनकी उम्र अधिक रहने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तत्काल वेंटिलेटर समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके।

दूसरी तरफ शिबू सोरेन की पत्नी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन का इलाज फिलहाल मोरहाबादी स्थित आवास में ही होम आइसोलेशन के तहत चल रहा है। शिबू सोरेन को मेदांता अस्पताल के थर्ड फ्लोर में बनाये गये कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है, फिलहाल यहां 15 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।गौरतलब है कि दो दिन पहले शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज तीसरी बार कोरोना जांच करायी है। देर शाम तक उनकी जांच रिपोर्ट मिल जाने की संभावना है। इससे पहले भी हेमंत सोरेन दो बार जांच करा चुके है और दोनों बार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.