सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के धनबाद जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव कैदी के हाथ में हथकड़ी के साथ शराब की बोतल वाली तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के उपायुक्त को मामले की सत्यता की जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र से पुलिस ने इस युवक को गिरफ्तार किया और कोविड टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच उस कैदी ने अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए खुद ही कई फोटो खिंचवाये और उसे अपने सोशल मीडिया में डाला जिसके बाद ये सारी तस्वीरें वायरल हो गयी है। इस तस्वीर में गिरफ्तार युवक कोविड-19 अस्पताल में शराब के साथ खूब मौज कर रहा है। इस युवक को मारपीट और रंगदारी मांगने तथा छेड़खानी के आरोप किया गया था। लेकिन पुलिस हिरासत में जब कोविड-19 अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया, तो वह वहां दारू पार्टी मना रहा है।
बताया गया है कि कतरास थाना क्षेत्र के शिव मुहल्ला में रहने वाली एक महिला ने संटू गुप्ता सहित कई लोगों के खिलाफ रंगदारी के लिए उसके पुत्र के साथ मारपीट की। इस दौरान छेड़खानी भी की गयी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी संटू गुप्ता को गिरफ्तार किया था और जेल भेजने के पहले उसकी कोरोना जांच करायी गयी, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोशल मीडिया में वायरल फोटो और उसकी करतूत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह कैदी नहीं, बल्कि कहीं पार्टी मना रहा है। उसकी यह करतूत सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है और उसके इस फोटो को जिसने भी देखा आश्चर्यचकित रह गया।
Comments are closed.