सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: दिल्ली के धौलाकुआं इलाके से मुठभेड़ में संदिग्ध आतंकी अब्दुल यूसुफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। उप्र के कानून एवं व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने शनिवार को बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही एटीएस, एसटीएफ और सुरक्षा जांच एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।
Read Also
सूत्रों की माने तो दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी के तार बलरामपुर से जुड़े होने पर यहां की पुलिस ने उतरौला थाना क्षेत्र के बढ़या भैसाही गांव को सील करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह भी पता चला है कि लखनऊ में भी काफी दिन तक रहा है। इसी को ध्यान में रखकर इनके साथियों की तलाश में एटीएस और पुलिस की टीम को लगाया गया है। वहीं, पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ के लिए यूपी पुलिस के अधिकारी भी जायेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से संदिग्ध आतंकी पकड़ा है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब आठ गोलियां चलीं। आतंकी के पास से आईईडी (विस्फोटक सामग्री) बरामद हुई है। स्पेशल सेल की टीम उससे पूछताछ कर उसका मकसद जानने की कोशिश कर रही है।
Comments are closed.