City Post Live
NEWS 24x7

जेएमएम नेता हत्याकांड मामले में पुलिस एक-एक बिंदु की जांच कर रही है : ग्रामीण एसपी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मैक्लुस्कीगंज  में हुए झामुमो नेता हत्याकांड मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम रिम्स पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत की। मदन प्रसाद हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देते हुए ग्रामीण एसपी ने कहा कि पुलिस एक-एक बिंदु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अपराधियों तक पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है। गौरतलब हैं कि बुधवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने मैकलुस्कीगंज में जेएमएम नेता सह झारखंड आंदोलनकारी मदन प्रसाद साहू (55) को अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्था में उसे रिम्स ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम लगभग 6.35 बजे की बताई जाती है।

अपराधियों ने सिर में दो व छाती में दो गोली मारी घटना के समय साहू अपने घर के सामने बैठे थे, वहीं बरामदे में ही दूसरी ओर उनके पिता रामेश्वर साहू व चाचा भोला साहू एक साथ बरामदे में बैठे थे। इसी दौरान लपरा के तरफ से आए एक बाइक में सवार दो लोग रूके और गोली मारी, फिर अपराधी चलते बने। दो गोली उनके सिर में और दो गोली छाती में लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली लगने के बाद वे वहीं पर गिर पड़े, आनन फानन में परिजनों व आसपास से आए लोग उन्हें उठा कर रांची स्थित सिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, रांची जिला झामुमो अध्यक्ष मुश्ताक आलम और महासचिव हेमलाल मेहता ने झारखंड आंदोलनकारी और पार्टी नेता मदन साव की हत्या किये जाने की गहरी िंनदा की है। साथ ही उन्होंने हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। नेताद्वय ने पुलिस प्रशासन से कहा है कि हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.