सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की सियासत में आज भूचाल आने वाला है ऐसा माना जा रहा है। लंबे वक्त से चली आ आ रही सीएम नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान के बीच की तल्खी का अंत आज एनडीए के टूट के रूप में हो सकता है। चिराग पासवान कल दिल्ली से पटना लौटे हैं और आज अपनी पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलायी है। माना जा रहा है कि चिराग पासवान आज नीतीश सरकार से समर्थन वापसी और एनडीए छोड़ने का फैसला ले सकते हैं।
चिराग पासवान एनडीए छोड़ें उससे पहले जेडीयू ने उनको धमकी दे दी है। जेडीयू के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता प्रगति मेहता का एक ट्वीट सामने आया है। प्रगति मेहता ने लिखा है -‘जे हे से कि इस बार मौसम का पता अच्छे से लग जाएगा कथित वैज्ञानिक जी को’। इस ट्वीट से साफ है कि जेडीयू और एलजेपी के बीच की तल्खी कितनी बढ़ी हुई है और अगर यह कयास लग रहे हैं कि चिराग पासवान एनडीए छोड़ सकते हैं तो बहुत जल्द यह कयास एक पक्की खबर भी बन सकती है क्योंकि चिराग का एनडीए छोड़ना तय माना जा रहा है। कयास यह भी है कि चिराग पासवान आरजेडी के साथ जाएंगे लेकिन तेजस्वी यादव इसको लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं। चिराग को साथ लेने पर तेजस्वी ने अब तक कुछ स्पष्ट रूप से नहीं कहा है।
Comments are closed.