City Post Live
NEWS 24x7

मोरहाबादी मैदान में किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल, समारोह में उपस्थित होंगे मुख्यमंत्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त 2020 को सुबह 09ः00 बजे स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का आयेजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में सीमित व्यक्तियों की सहभागिता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है। जिसके मद्देनजर समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त छवि रंजन की अगुवाई में आज  फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया।  फुल ड्रेस रिर्हसल के दौरान 15 अगस्त को किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को दुहराया गया एवं परेड पार्टियों से मार्च पास्ट सलामी ली गई। परेड का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री सुरेन्द्र झा मौजूद थे। पदाधिकारियों ने सभी परेड पार्टियों के प्रदर्शन का मुआयना किया। इस दौरान परेड के बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। परेड निरीक्षण के बाद उपायुक्त, रांची छवि रंजन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निदेश भी दिये।

कोरोना वॉरियर्स को विशेष आमंत्रण
उपायुक्त रांची   छवि रंजन ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कोविड संक्रमण के बीच मनाया जा रहा है। समारोह में कोराना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी, हेल्थवर्कर्स और जिन्होंने कोरोना को मात दी है, उन्हें विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। डीसी ने बताया कि इस बार समारोह के लिए किसी भी तरह का पास इश्यू नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त रांची ने आमजनों से कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील करते हुए कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री का भाषण झार गॉव टीवी या यूट्यूब चैनल पर देखें, मोरहाबादी मैदान में एकत्रित न हो।

उपायुक्त एवं एसएसपी ने की प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग
फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद उपायुक्त एवं एसएसपी ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ज्वायंट ब्रीफिंग की। इस दौरान जिला स्तर के पदाधिकारियों सहित पुलिस बल के अधिकारी भी उपस्थित थे। ब्रीफिंग के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अखिलेश सिन्हा ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा निकाले गए संयुक्तादेश के बारे मे संक्षिप्त में जानकारी दी। वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री सुरेन्द झा ने पुलिस जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार समारोह का आयोजन किया गया है, सभी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभायें।  उपायुक्त, छवि रंजन ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संयुक्तादेश में उल्लेखित जिम्मेवारी को अच्छी तरह देख और समझ लें जिससे कि प्रतिनियुक्ति के दौरान किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन ना हो।

मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में हिस्सा लेने वाले विभिन्न प्लाटून में सीआरपीएफ,सीआईएसएफ, आईटीबीपी, जैप 1,  झारखण्ड जगुआर,  जैप 2,  जैप 10,  डीएपी (पुरुष),  डीएपी (महिला),  एसएसबी,  होमगार्ड, भारत स्काउट एंड गाइड (ब्वॉयज), भारत स्काउट एंड गाइड (गर्ल्स) शामिल है, जबकि बैण्ड पार्टी मेंजैप 01 और  जैप 10 तथा  झारखण्ड गृहरक्षा वाहिनी (बैण्ड पार्टी) शामिल है। परेड पलटनों के लिए फर्स्ट इन कमाण्ड के रूप में आईपीएस अधिकारी   विनीत कुमार हैं। जो वर्तमान में सहायक पुलिस अधीक्षक हटिया रांची के पद पर पदस्थापित हैं। सेकेण्ड इन कमांड के रूप में परिचारी प्रवर   सन्नी कुमार हैं, जो वर्तमान में परिचारी प्रवर-द्वितीय के पद पर पदस्थापित हैं

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.