City Post Live
NEWS 24x7

माफिया अतीक की छह स्थानों पर स्थित करोड़ों की सम्पत्ति होगी जब्त 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराध जगत में आने के बाद अर्जित की गई कुल छह स्थानों की सम्पत्ति को जब्त करने के लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई गैगेस्टर अधिनियम के तहत किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक पूर्व सांसद अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय हाजी फिरोज खुल्दाबाद के चकिया निवासी है। वर्तमान में वह गुजरात के अहमदाबाद जेल में बन्द है। इनके खिलाफ पूर्व विधायक स्व. राजूपाल हत्याकाण्ड समेत कई मुकदमा धूमनगंज थाने में दर्ज है। एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चकिया स्थित उनके पैत्रिक आवास के अतिरिक्त अपराध से अर्जित की गई अचल सम्पत्ति खुल्दाबाद कर्बला मकान संख्या 39/6 बी, 40सी कर्बला, खुल्दाबाद में ही 95डी/ए/3 चकिया, सुल्तानपुर भावा में मकान संख्या 108ए और करेली के गौसनगर में केएम 41 और करेली के 205जी/8 करेली को जब्त करने के सम्बन्ध में पुलिस ने नोटिस जारी किया है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ शासन के मंशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध जगत में आने के बाद अर्जित की गई सम्पत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिसके तहत अतीक के छह सम्पत्तियों में नोटिस लगाई गई है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.